Album Toxic- Badshah
Artists Badshah ,Payal Dev
File Lyrics
जब तू नहीं था यहाँ ,तो गम नहीं था
आदत तेरी लगने तक ,सब कुछ सही था
आया तू ज़िन्दगी में बनके सितम सा
हां एक सितम सा
एक तेरे प्यार ने ,ऐसे दिए जख्म
नाही तो जी सके ,न ही मरे है हम
एक तेरे प्यार ने ,ऐसे दिए जख्म
नाही तो जी सके ,न ही मरे है हम
एक तेरे प्यार ने....
जिस दिन पहली बार देखा तुझको
कोसु उस दिन को मैं
क्यू लड़ते हो ,इसका जवाब क्यू दू तुमको मैं
आँखे छह दिल में धस गई है
कोई रौनक नही ,लगता हूँ साइको
मिलता हूँ जिन जिन को मैं
छोटी छोटी बात पे लड़ने का मन करे
जिस से भी मिलु मैं झगड़ने का मन करे
रहती है इनसाइड 24 घंटे मरने का मन करे
क्यू है इतनी गंदगी ,न तुझको पता न मुझको पता
कुछ तो बचा है जो तेरे मेरे बिच में
ये मुझको बता
मैं तुझसे प्यार करना चाहता हूँ
पर और नहीं हो पा रहा
आखे सुख गई है मेरी
और नहीं रो पा रहा
चाहता हूँ के आंसू आये
आने बंद हो गए है
मिलता हूँ जिन जिन को मैं
छोटी छोटी बात पे लड़ने का मन करे
जिस से भी मिलु मैं झगड़ने का मन करे
रहती है इनसाइड 24 घंटे मरने का मन करे
क्यू है इतनी गंदगी ,न तुझको पता न मुझको पता
कुछ तो बचा है जो तेरे मेरे बिच में
ये मुझको बता
मैं तुझसे प्यार करना चाहता हूँ
पर और नहीं हो पा रहा
आखे सुख गई है मेरी
और नहीं रो पा रहा
चाहता हूँ के आंसू आये
आने बंद हो गए है
0 Comments